19 January 2017

शिलाजीत के चमत्कारी फायदे

 शिलाजीत के चमत्कारी फायदे



Benefit of shilajit in hindi


शिलाजीत एक बहोत ही अमूल्य औषधी है और उसके Benefit फायदे बहोत ही सारे है।  यह बहोत लाभदायक है इसके उपयोग से आप फिर से जवान हो सकते हो।  यह आप को बलधारी , ओजवर्धक और आप के दुर्बलत  का नाश कर के उत्साहवर्धक बना देती है। दरअसल यह एक काले भूरे पत्थर के सामान दिखता है।  यह हिमालय के पहाड़ो से निकलने वाला पदार्थ है और स्वाद में कड़वा  होता है।   यह नेपाल और पाकिस्तान में भी पाया जाता है। यह बढाती उम्र को कम करने के लिए अती प्रभावी है

शिलाजीत कई प्रकार के बीमारी को दूर करता है।  यह physical और mental दोनों के लिए असरदार है।  जैसे उम्र का बढ़ना , मधुमेह , पथरी , स्वप्नदोष , नपुंसकता , Infertility , अस्थमा , sex power बढ़ाना , piles , दिमाकी कमजोरी , गठिया रोग ,पीलिया कब्ज etc तो चलिए हम शिलाजीत के फायदे देखते है। 

शिलाजीत के फायदे :


1 ) दिमाकी शक्ति बढ़ाए : शिलाजीत के सेवन से दिमाकी थकन तनाव मिटता है।  और हमारी nervous system को अच्छा बनाता है।  जिसके साथ ही हमारी यादाश्त शक्ति बढाती है।

2 ) डायबिटीस में फायदेमंद : शिलाजीत यह 4 मिनरल का प्रोडक्ट है - gold silver, iron और copper  और करीब 85 micro मिनरल्स भी इसमें मौजूद है।  यह मिनरल्स हमारे body का पोषण करते है  और हमारे शुगर लेवल को कम करते है।

3 ) सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए : सेक्स पावर बढ़ने के लिए आयुर्वेदिक में शिलाजीत को सबसे असरदार बताया गया है।  शिलाजीत के सेवन से आप जवान बनने लगते है।  शरीर स्वस्थ पुष्ट और शक्तिशाली बनाता है।  या आप के सेक्स टाइम को बढ़ता है और साथ ही premataure ejaculation , infertility , low spermcount , नपुंसकता ,स्वप्नदोष ई. सभी दोषो को दूर करने में कारगर है।  यह सभी प्रजनन अंगो को ताकत देता है और जिसका असर आप के अच्छे sexlife पर होता है।


4 ) अल्सर में फायदेमंद : शिलाजीत पेट के अल्सर में बहोत फायदेमंद है।  इसमें हमारे शरीर के गैस्ट्रिक एसिड के सिक्रेशन को कम करने की क्षमता है।  जो हमारे शरीर  में अल्सर बनने से रोक देता है।

5 ) दिल को healthy बनाता है : शिलाजीत के सेवन से हमारा blood pressure नियंत्रित रहता है।  यह रक्त शुद्ध करता है।  और नसों में blood circulation बढ़ता है। यह heigh blood प्रेशर को  maintain रखता है।
  

6 ) तनाव को दूर करने में फायदेमंद : तनाव और depression के शिकार रोगियों इ शिलाजीत का सेवन जरूर करना चाहिए यह तनाव पैदा करने वाले हार्मोन्स को balance करता है। और आप के दिमाख को शांत और Healthy बनाता है।

7) liver और पथरी में फायदेमंद : पथरी रोगियों के लिए पेशाब करते वक़्त जलन तथा बहोत दर्द होता है।  यदि वे शिलाजीत का सेवन कर तो उन्हें भी लाभ मिलता है। 

8 ) Strong anti -decedent : शिलाजीत का सेवन आप की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है।  इसमें मौजूद मिनरल्स आपके शरीर को पुष्ट बनाता है। जिससे आप में   ऊर्जा  का संचार होता है। यह enzymic और nonenzymic गतिविधि एक अच्छा नियंत्रक है।

  
9 )    महिलाओ में अनियमित पीरियड :  बहोत बार महिलाओ में पीरियड में अनियमितता रहती है। शिलाजीत के सेवन से महिलाओं में पीरियड के समस्या दूर होती है। 

10) Cholestrol लेवल कम करे : यह कोलेस्ट्रॉल triglyceride LDL और VLDL के स्तर को कम करता है। 

11 ) दमा और साँस लेने में तकलीफ : शिलाजीत साँस के मासपेशियो को शक्ति प्रदान करता है और कमजोरी दूर करता है। दमा के रोगियों में भी यह असरदार है।  यह अस्थमा के अटैक को कम कर देता है। 


सावधानियां : 
  •  आज कल मार्केट में बहोत सारे शिलाजीत कैप्सूल और पाउडर मौजूद है , कृपया अच्छे क्वालिटी का और डॉक्टर के सलाह से ही शिलाजीत का सेवन कर अन्यथा आप को नकली शिलाजीत से लाभ नहीं होगा। 
  •  
  • यह बेहद लाभकारी है पर कभी कभी इसका दुष्परिणाम भी हो सकता है।  इसलिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना न करे। 

  • शिलाजीत के सेवन करते समय अल्कोहल, सिगरेट,मासाहार और मसालेदार पदार्थ का सेवन न करे। 

  • शिलाजीत का सेवन सुबह खाली पेट ही करे और सेवन के 3- 4 घंटे बाद ही भोजन करे। 

  • कभी कभी शिलाजीत के सेवन से उल्टियां पेटदर्द एलर्जी हो सकती है ,इसे वक़्त डॉक्टर से मिले और सलाह ले। 

11 comments:

  1. शिलाजीत के बारे में जानकारी देने के लिए बहुत धन्यवाद। patanjali Shilajeet को जानने और खरीदने के लिए यह विजिट करे।

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing your post with us. PXXL is the most powerful blend of herbs that will make even the most cold of men experience lovemaking gratification, and sexual want like they never have before. Visit http://www.pxxl.in/

    ReplyDelete
  3. Shilajit has got a lot of medicinal properties and many companies are formulating shilajit preparations out of this. People are turning back to natural herbal medicines due to their minimal side effects.
    You must be thinking there isn’t a lot of shilajit out there and people have barely heard of this stuff outside of agriculture.
    Because of its wide range of benefits many companies are selling shilajit fake products. Just to earn money.
    • Because it is one of the rarest substance in the world
    • It is said to cure almost all ailments in the body
    • Because it's hardest to get therefore it's costly
    • It's the top selling product for male sex-related problems
    So beware of fake brands and the companies who sell this product without certifications from the laboratories.
    Referring some Pure Shilajit Manufacture and supplier in India.
    Shilajit Ultra
    Nature And Nurture
    Nature And Nurture ( for export and supply)

    ReplyDelete
  4. आपने एक बहुत ही अच्छा लेख लिखा है इसके लिए धन्यवाद| शिलाजीत हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और कई तरह की बीमारियों में इसके सेवन से तेजी से फायदा होता है |लेकिन अधिकांश लोगो के मन में एक सवाल रहता है की शिलाजीत का सेवन कैसे करें | क्युकी बिना सही मात्रा का पता और सेवन की विधि के पता होने से शिलाजीत का फायदा होने की जगह इसका नुकसान भी हो सकता है |

    ReplyDelete
  5. Thank you for an amazing article on Shilajit Benefits

    ReplyDelete
  6. Amazing blog written by you about the benefits of Shilajit. I know a bit about shilajit benefits and in your blog you gave more details about its benefits.

    ReplyDelete
  7. Nice article thank you for sharing wornderful information,

    Also read - Shilajit Benefits in Hindi

    ReplyDelete
  8. Safed Musli Extract Capsules are a natural supplement that may be used to help improve the immune system. The capsules are made from an extract of the Safed Musli plant, which is found in India. This plant has been used for centuries to improve the immune system and to provide an energy boost. Safed Musli Extract Capsules are sold in bottles of 60 capsules
    safed musli
    safed musli capsules
    safed musli capsule for women
    safed musli capsule for men

    ReplyDelete
  9. In the Himalayan mountains, a rare herb called shilajit has been used for centuries to help with men's health and vitality. This special herb is a potent adaptogen, which means it helps the body deal with stress and adapt to different environments. In recent years, shilajit has been researched for its ability to increase testosterone levels and sperm count. This 100% natural supplement is a great addition to any man's daily routine.
    shilajit for men
    shilajit capsule
    raw shilajit
    raw shilajit for men

    ReplyDelete

loading...