सफलबने safalbane.blogspot.com में आप का स्वागत है। दोस्तों मैं गोविंद नांदगांवकर इस blog का Admin मैं महाराष्ट्र के अमरावती जिल्हे के परतवाड़ा शहर में रहत हु। मुझे आर्टिकल लिखना और Poems बनाना बहोत पसंद है। and i am Passionated about blogging इसलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरवात की है। इस ब्लॉग के माध्यम से उन लोगो की मदत करना चाहता हु जो अपने लक्ष को लेकर बहोत passionate और पागल है। मैं उन लोगो में एक inspiration जगाना चाहता हु।
साथ ही internet पर हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी के content बहोत कम है। आप देखते होंगे जब भी हम कुछ गूगल में सर्च करते है तो सब english में ही आता है। so मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हमारी राष्ट्रभाषा को बढ़ाना चाहता हु। मुझे लगता है की हिंदी की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान हो।
अगर धन दौलतरूपया पैसा ही
मेरा Education :
Occupation :
मेरे शौक :
of course blogging is my first Hobby , साथ ही साथ मुझे नई नई जगह घूमना और मेरा सपना है की मैं पूरी दुनिया की सैर करू। मुझे लोगो के मदत करना भी अच्छा लगता है।
मेरा Adress :
परतवाड़ा
साथ ही internet पर हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी के content बहोत कम है। आप देखते होंगे जब भी हम कुछ गूगल में सर्च करते है तो सब english में ही आता है। so मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हमारी राष्ट्रभाषा को बढ़ाना चाहता हु। मुझे लगता है की हिंदी की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान हो।
कभी -कभी आप जिंदगी से
निराश हो जाते है ,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग आप जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते है।
घर पर खेत में खड़ा बच्चा
आकाश में उड़ते हवाई जहाज को देखकर
उड़ने का सपना देख रहा होता है ,
परंतु
उसी समय हवाई जहाज का पायलट
खेत और बच्चे को देख
घर लौटने का सपना
देख रहा होता है।
यह जिदगी है
जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो।
अगर धन दौलतरूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता ,
तो आमिर लोग नाचते दिखई पड़ते ,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते है।
जिंदगी को इतना सीरियस लेने की
जरुरत नहीं है यारो ,
क्यों की यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नहीं गया।
इसलिए दोस्तों , यह जिंदगी
सभी के लिए खूबसूरत है ,
इसको जी भरकर जियो , इसका
भरपूर लुफ्त उठाओ
क्यों की जिदगी न मिलेगी दोबारा।
- B.sc (Graducation )
- Basic computer courses
- Graphic Designing course
Occupation :
- professional graphic designer
मेरे शौक :
of course blogging is my first Hobby , साथ ही साथ मुझे नई नई जगह घूमना और मेरा सपना है की मैं पूरी दुनिया की सैर करू। मुझे लोगो के मदत करना भी अच्छा लगता है।
मेरा Adress :
परतवाड़ा
Ohh kya bat h
ReplyDelete