15 April 2017

15 Online Business ideas in Hindi

15  Online Business ideas in Hindi


15 Online Business ideas in Hindi

        दोस्तों पैसा कमाना हर किसी का सपना होता है।  आज हर इन्सान पैसा कमाना चाहता है।  और सब अपने और से प्रयास भी करते है। आज इंटरनेट के माध्यम से कई लोग लाखो - करोडो रूपये कमा रहे है। पर यह इतना आसान भी नहीं है इसमें भी कड़ी मेहनत है। ऑनलाइन काम करने के बहोत फायदे है जैसे यहाँ पर काम करने से आप का कोई बॉस नहीं रहता।  न कोई ऑफिस टाइम जब दिल करे अपने मुताबिक काम  करे। इसलिए यह एक अच्छा तरीका है। यदि आप के पास 1 -2 घण्टे फ्री टाइम हो तो आप भी अपनी  एक extra income जोड़ सकते हो। तो चलिए हम online earning के तरीके देखते है।


1 . Mobile apps का business 

आज स्मार्ट फ़ोन सभी की जरुरत बन गयी है।  online banking से लेकर online shopping तक सारे काम सिर्फ आप के एक ऊँगली के इशारे पर हो जाते है।  यह सब मुमकिन हो पाया है technology के मदत से , आज मोबाइल ढेर सारे apps है।  life style , health , career, business apps , यदि आपके पास भी कोई अच्छी आईडिया हो तो आप एक android apps बना सकते हो।  या कोई अच्छी जानकारी हो तो apps की मदत से आप वह जानकरी shar कर सकते हो।  आप को क्या करना होगा ? आप को किसी अच्छे web developer के जरिए वह apps बनाना होगा और फिर उसे google play store , Microsoft के window store, apple store etc पर register कराना होगा।  ad जरिए आप की कमाई होगी।  इस तरह से आप Mobile apps से पैसे कमा सकते हो।


2 . Self publish book

यदि आप एक अच्छे लेखक है।  या आप को किसी चीज का पूरा ज्ञान है। तो  उसपर ebook किताब लिखकर उसे ऑनलाइन बेच  सकते हो।  internet परआपको  ऐसी बहोत सारी website मिल जाएगी।  जो आपको 70 -75 % की royalty भी देती है। जैसे amazon से आप सब परिचित होंगे।  amazon kindle  direct publishing के नाम से यह फीचर चलता है। इसमें कोई भी online book लिखकर kindle bookstore पर डाल सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप amazon की site चेक कर सकते हो -kindle.amazon.com


3 . Blogging से online कमाई 

यदि आप एक अच्छा कंटेन्ट लिख सकते हो। या आपको किसी बात का पूरा knowledge है।  तो यह बेहद आसान रास्ता है पैसा कमाने का यहाँ पर आप को अपने विचार blog website के माध्यम से लोगो तक पहुंचने होते है। जीतन ज्यादा traffic रहता है उतना ज्यादा पैसा आप यहाँ advertisement, afflicted marketing , ebook marketing etc से कमा सकते हो।  ब्लॉगिंग कोई भी कर सकता है।  पर यदि आप को इसपर पैसे कमाना है तो आपका above  18 years रहना जरुरी है।


4 ) online content  बेचकर 

आप अच्छे लेखक है तो आप किसी दूसरी website blog के लिए भी काम कर सकते हो।  आज इंटरनेट पर लाखो वेबसाइट मौजूद है.इसलिए यह जॉब बहोत मशहूर हो रही है।  क्यों कीइंटरनेट पर  वेबसाइट को regular update करने की जरुरत होती है। ऐसे में आप अच्छा अच्छा कंटेन्ट लिख सकते हो तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हो।  आप को सिर्फ इतना करना है।  blog , website owner से contact करना है और अपना पेश कंटेन्ट पेश करना है।आप fiverr , Elance , Freelancer.com के जरिए भी ढेर सारे writing job पा सकते हो।   आज इंटनेटपर बहोत ऐसे लोग मौजूद है तो दुसरो के लिए लिखते है।  और अच्छे खासे पैसे कमाते है।


5 ) You Tube से  online कमाई 

आज youtube का used आम हो गया है। हमे कोई भी जानकारी पता करना हो तो हम सबसे पहले गूगल पे जाते है।  और उसके बाद हम उसे youtube पर सर्च करते है।इसलिए यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है।   आज सस्ते डेटा पैक की वजहसे लोग किसी भी बात का वीडियो देखना ज्यादा पसंद कर रहे है।  यदि आप के अंदर भी कोई skill हो dancing , acting , कुकिंग , singing , etc तो आप अपने स्किल से पैसा कमा सकते हो।  बस आप को अच्छे अच्छे वीडियो बनाना है और youtube पर अपलोड करना है।  youtube partner program के जरिए आप पैसे कमा सकते हो।


6 ) domain ख़रीदे और बेचे :

अगर आप को बिना कुछ किए पैसे कमाना हो तो यह तो बढ़िया है।  आप को GoDaddy या किसी और domain registration पर जाकर कम किंमत offer के domain खरीदना होगा।  और फिर उसे जरूरतमंद लोगो को ज्यादा किम्मत में बेचना होगा।  यहाँ आपको यह रिसर्च करके अच्छे डोमेन नमो की तलाश करनी होगी।  कुछ वक़्त के बाद आप अपने डोमेन की बोली लगा सकते हो।



7 ) ऑनलाइन फोटो बेचकर :

आज हमारे पास स्मार्टफोन है। इसके जरिये हम hd और बढ़िया फोटो निकाल सकते है।  अगर आप को nature , जानवरो , अच्छी अच्छी जगहों, etc की फोटो लेना पसंद है। तो आप उसके जरिए पैसे भी कमा सकते है आप को अपनी क्लिक की गयी फोटो फोटो website को बेचनी होगी।  internet पर ऐसे बहोत सारे फोटो selling वेबसाइट आप को मिल जायेगे जैसे photobucket.com  Shutterstock.com , istock.com etc पर आप इसे अपलोड कर के बेच सकते हो।


8 ) online सामान बेचकर :

आज ऑनलाइन शॉपिंग की क्रेज़ है।  और ऑनलाइन शॉपिंग की बहोत बड़ी बड़ी वेबसाइट मौजूद है जैसे की amazon.com  flipcart.com etc  ।  यदि आप के पास एक अच्छा सा प्रोडक्ट है।  तो आप उसे डायरेक्ट ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हो।  आप को किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग के वेबसाइट पर जाकर registration करना पड़ता है और अपने  product को prize के साथ लिस्ट करके बेचना शुरू कर दे।  आप को किसी से बात करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।  आप के mailbox में पुरे आर्डर मिलजाते है।  और कुरियर के जरिए उसे डिलीवर करा दे।


9) e tutor / ऑनलाइन पढ़ा कर :

आप e tutor से भी ऑनलाइन कमाई कर सकते हो।  ऐसे कई वेबसाइट  है जो अलग अलग विषयो को लेकर लोगो से paid e tutor की सुविधा देती है।  इनमे आप tutorindia.com  etutorhome.com e-tutor.com जैसी साइटे है।  आप ऐसी साइटो पर खुद को रजिस्टर कर के पैसे कमा सकते हो।


10 ) पुराने सामान और एंटीक coin etc online बेचकर :

इसमें आप घर का पुराना सामान जैसे सोफा chair etc   कुछ भी जो आप के काम का न रहा हो उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हो। ऐसी कई वेबसाइट आप को मिल जाएगी जहा आप अपने पुराने सामान की मुफ्त में ad दे सकते हो और उसे आसानी  से बेच सकते हो। olx.com  quickr.com  craigslis.co.in  जैसे साइट पर आप अपना सामान बेच कर पैसे कमा सकते हो।


11 ) Facebook se online business :

 जी है दोस्तों आप अपने फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हो।  आज इंडिया में करीब 11 करोड़ फेसबुक यूजर है और यह बढ़ते ही जा रहे है। हम रोज फेसबुक पर चैटिंग कर के अपना समय बर्बाद करते है।  यदि आप थोड़ी मेहनत करे तो आप फेसबुक से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।  आप को क्या करना होगा ? दोस्तों आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा।  यह आसानी से दो मिनट में बन जाता है। अब आप का फेसबुक पेज जिस टॉपिक पर है उस टॉपिक पर रोज कुछ पोस्ट करो। कुछ दिनों में आप के पेज को बहोत like और comment मिलने शुरू हो जायेगे।  जैसे ही 10000 -20000 हजार लाइक हो गए की समझ लीजिए आप इससे पैसे कमा सकते हो।

यहाँ पर हम खुद के product बेचकर , advertisement , afflicted program, पेज को website में convert कर के और खुद के पेज को बेच  कर भी पैसे कमा सकते है।


12 ) whats apps से  online business :

दोस्तों आज हर कोई whats app पर है। करीब 1 billion लोग whats app used करते है। यदि आप का whats app ग्रुप है जिसमे हजारो से लोग आपसे जुड़े है तो बड़ी आसानी से आप whats app से पैसे कमा सकते हो।  आपको एक लिंक मिलती है उसे whats app पर अपने ग्रुप में sher करनी पड़ती है।  बाद में जो भी आप के लिखे पर क्लिक करेगा उसके पैसे आप को मिलेंगे।  दरसल यह भी advertisement  के जैसे ही है। internet पर आप को ऐसे वेबसाइट मिलजाएगी जो link sher के पैसे देते है।  आप shorte.st यह साइट भी चेक कर सकते हो।


13 ) Website pramote कर के :

यदि आप की खुद की वेबसाइट है।  और उसमे अच्छा खासा traffic है।  तो आप किसी और की new website ,ब्लॉग को pramote कर के पैसे कमा सकते हो। अक्सर न्यू वेबसाइट को traffic और promotion की जरूरत होती है। so आप दुसरो की वेबसाइट प्रमोट कर के भी पैसे कमा सकते है।


14 ) Freelancing  

यदि आप के अंदर कुछ skill है जैसे - writing / content writer , graphic designing ,translation , photography , social media expert , web designing , software developer , SEO expert तो आप Freelancing के जरिए भी पैसे कमा सकते हो।  internet पर freelancing की बहोत सारी site आपको मिल जाएगी जैसे की fiverr .com बस आप को registered करना है और आपने काम को शुरवात करनी है। 


15) Seo & Technical online support :


 आज इंटरनेट पर daily बहोत सी वेबसाइट बन रही है।  और ज्यादा तर इसमें नए होते है और उनको SEO और technical knowledge नहीं रहता  है। सब अपनी वेबसाइट की ranking बढ़ाना चाहते है। यदि आप एक अच्छी online SEO और Technical support दे सकते। और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आपने इंटरनेट पर ऐसी site देखी होगी जो online support देते है।  

friends इस तरह से आप online business कर के या part time वर्क कर के खुद के लिए extra इनकम बना सकते है। इसमें से कुछ तरीके बहोत आसान है और कुछ थोड़ा मुश्किल है।  पर आप निरंतर मेहनत कर कर के ऑनलाइन से आसानी से पैसे कमा सकते हो।  Best of luck . 

7 comments:

  1. Nice content for earning

    ReplyDelete
  2. As stated by Stanford Medical, It's in fact the SINGLE reason this country's women get to live 10 years longer and weigh 42 lbs less than us.

    (And really, it really has NOTHING to do with genetics or some secret diet and absolutely EVERYTHING to "how" they are eating.)

    P.S, I said "HOW", and not "what"...

    Tap this link to reveal if this little quiz can help you unlock your true weight loss potential

    ReplyDelete
  3. Hi, Thankyou for sharing these Business Ideas. It is nice and informative blog and for more information about Online Business and Earning in Online, Please Visit Small Online Business for more information.

    ReplyDelete
  4. New entrepreneurs are having a list of business ideas that can be performed online.Though confused about how to find the best one. Here’s the high in demand Online Business Ideas for new age entrepreneurs to grow their business

    ReplyDelete

loading...