10 August 2016

पोल्ट्री फार्म कैसे शुरू करे

पोल्ट्री फार्म कैसे शुरू करे



दोस्त Poultry Farm Business के बारे में आप ने सुना होगा पर इसे Start कैसे करे , हमें कोन -कोन सी चीजो की जरुरत लगेगी ? Investment ? समय?  Profit ? ऐसे बहोत सारे Factor हमे पता नहीं है।


 दोस्तों मैंने personally इस बिज़नस को तो नहीं किया But i have a knowledge about it. मैंने कई बार Farm को Visit दे चूका हु।   it is  best  business So मैं Poultry Farm से जुडी जानकारी आप के साथ Share कर रहा हु i  hope you will like it . 


  देखा जाये तो मुर्गी पालन Poultry Farm एक बहोत अच्छा और Profitable Business है।  Poultry Farmएक ऐसा Business है जिसे हम कम  समय में और कम  लागत  में जादा Profit पा सकते है।  सिर्फ 40 दिनों में हमें Profit मिलता है। 

नए उदगमी के लिए एक अच्छा Business है।  कड़ी मेहनत और पुरे Knowledge के साथ Business किया जाए तो आप अच्छे - खासे पैसे कमा  सकते है।  तो आइये Poultry Farmकैसे Start करे इसके बारे में जानते है।

सबसे पहले  हमें एक अच्छा Business Plan तैयार करना होगा।  इस business से related जो कुछ हमें लगेगा , हमारे पास क्या- क्या  available है , जगह, पैसा ,related market , Bank Scheme , Bank loan, और एक अच्छी Business Strategy इन सारी बातो को ध्यान में रख कर एक plan तैयार कीजिए। 


फिर decide  कीजिये की आप  किस प्रकार का Farm खोलना चाहते है। 
 
1)  Boiler Farm :- इसमें आप को चूजे  लेकर उसे 40-50 दिनों में बड़ा कर के बेचना होता है। 

2 ) Egg Farm :-  इसमें आप को अच्छी नस्ल की  मुर्गिया लेकर उनके Egg को बेचना होता है। आप अच्छी नस्ल के मुर्गी लाकर उनके अंडो को बेच सकते है। 

3) चूजों को बेचना : या फिर आप दूसरे फार्म वालो को चूजे और उनका फ़ूड बेच सकते है।  i think it is costly project क्यों की हमें एक laboratory बनानी पड़ती है। 

4) Farm किराये  से देना : या फिर आप अपना Ready Farm किराये पर  भी दे सकते है , फार्म का किराया अच्छा खासा आ जाता है।

मेरे कहना है की,हमें Boiler Farm से शुरवात करने चाहिए जैसे-जैसे हमें profit आने लगे , वैसे- वैसे हमें Poetry Farm से Related सारे project शुरू कर सकते है। 

 
  •  जगह कितनी लगती है :-
ये Depend करता है की आप कितने Birds का Farm बना रहे है। मेरे मुताबिक 1 मुर्गी के लिए 1 Sqft जगह ठीक है।  पर हमें थोड़ी जादा जगह लेनी चाहिए जिससे मुर्गियों को कोई तकलीफ या चोट न लगे और उन्हें  अच्छी जगह मिले जिससे वो जल्द बड़े हो सके। इसलिए 1 मुर्गी के लिए 1.5 sqft जगह अच्छी रहेगी। यदि हम 1000 मुर्गी पालन करते है  तो हमें 1500 Sqft  का Shade बनाना है या 2000 मुर्गियों  3000 Sqft इस तरह से हम जगह select कर सकते है।  पर मेरा कहना है।  शुरुवात हमेशा कम से ही करनी चाहिए।  आप अपने Budget के अनुसार आपने Starting कर सकते है। 


  • Shade का खर्चा :-
1000 Sqft को averagely 1 लाख तक का खर्चा आ सकता है। क्यों की हमें सभी बातो का ध्यान रखना पड़ता है।  पूरा shade पक्का हो  पाइप , वेल्डिंग,छत, का पूरा ध्यान रखे।  Farm में पानी न आ पाए इसलिए 2 -2 Ft.की दीवारे और बाद में हमें पुरे फार्म को चारो तरफ से net से Packed करना होगा।  आप किसी नजदीकी Farm को देख कर Idea  ले सकते है।  या अच्छे Expert की मदत भी  ले सकते है।  

याद रहे जो जगह आपने Select की है वह Main Road के करीब होना चाहिए।  Import - Export के लिए ये बहोत जरूरी है।  और Transport में आपके पैसे भी बच जायेगे। 

आप का Farm को हमेशा पूरब- पश्चिम दिशा से आयताकृती की बनाए।  इस तरहसे बनाये Shade में Birds को धुप कम लगती है और Temp maintain रहता है। 


  • Equipment to need:-



     Poultry Farm के लिए हमें बहोत सारे Equipment की जरुरत पड़ती है।  जैसे की हमें पानी 24 Hour लगेगा।  इसलिए आपके पास Bore Well या   कुआ रहना चाहिए।  पानी Store करने के लिए 1 बड़ी टाकी , और आप को अच्छी Drinking System तैयार  करनी होगी।  सिर्फ एक बटन पर ही Automatic पानी मुर्गियों के पास जाना  चाहिए। 

     Drinking System के सारे equipment आप को बाजार में मिल जायेगे। 


    • Feeding system:-
    Feeding system से Related सारे Equipment आप को बाजार से मिल जायेगे और उसे अच्छी तरह से फार्म में set कर लीजिये। 

    • Light System :-
    दस्तो  Poultry Farm में Light System बहोत जरुरी है।  संशोधन से ये पता चला है की मुर्गियों को अँधेरा पसंद नहीं और मुर्गिया अंधरे में खाना नहीं खाती।  और लाइट के वजह से Farm का Temp Maintain रहता है। खास कर सर्दियों में लाइट की बहोत जरुरत होती है।  लाइट के वजहसे से रात में मुर्गिया खाने में जादा Time Spent करेगी।  जल्द ही उनकी Growth होगी।  यदि Light चली जाये तो आपको जनरेटर की भी सुविधा करके रखनी होगी या आप सोलर पैनल भी Set Up कर के रख सकते हो।

    • chicken box
    यदि आप Egg का फार्म चलना चाहते हो तो आप को इस Equipment की जरुरत लगेगी।  यह Egg के लिए बना है। मुर्गिया इसमें अच्छे तरह से
    अंडे दे सकती है ,  इस के Used से Egg Damage नहीं होते। 



    • Fly Tray:-
    यदि Farm में बहोत मखिया  और कीड़े है तो आपको Fly Tray  की जरुरत पड़ेगी और Farm में सफाई भी बानी रहेगी।  

    • Egg Washer :-
    इस Equipment में Egg को Egg Washing powder और पानी के साथ साफ कर के बाद में इसे मार्किट में बेचने के लिए भेज दिया जाता है। 
     
    •  Poetry Food:-
    Poetry Food हमेशा अच्छे क्वालिटी का ही फ़ूड select करे , Calcium  और Protein की भरपूर मात्रा वाले ही फ़ूड का चुनाव करे। 




    चुसो और मुर्गियों की देखभाल कैसे करे :-

    जब हम Poultry Farm की शुरुवात करते है तो हमें एक चूसा averagely 18 -20 रु में पड़ जाता है।  और उसे बड़े होने में लगभग 40 -50 दिन लग जाते है।  


      • जब हम नए चूसे लाते है तो 1 सप्ताह उनका बहोत खयाल रखना पड़ता है।  उन्हें हाथ में लेने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धो ले , बाद में ही उन्हें हाथ  लगाए। 
        •  एक Specialist Doctor के द्वारा हर सप्ताह में उनकी जाँच करवाये , और समय समय पर Vaccination आदी  करवाये ताकि उन्हें बीमारी और Infection से बचाया जा सके। 
        • रात में मुर्गियो को जादा खाना  न दे क्यों की रात को कीड़ो का खतरा रहता है , और मुर्गियों को इससे Infection  हो सकता है।  या फिर पहले कीड़ो का बंदोबस्त करे। 
        • Farm के साफ सफाई पर ध्यान दे।  जिस बर्तन में आप मुर्गियों को खाना और पानी दे रहे  है उसे हर २-3 दिन में साफ करे। 
        • अगर जादा ठंड पद रही है तो Heater या Light  लगाए और फार्म का Temp maintain रखे। 
        • चूजो की  बढ़ती उम्र में ध्यान रखे।  उनके फ़ूड में Calcium और Protein  युक्ति ही खाना दे और उनके फ़ूड रखने के जगह  भी साफ सुथरी रखे। 
        •  दिन में 3 -4 बार खाना डाले।  मुर्गिया winter में जादा खाना खाती है।  As compare To Summer, Summer में उनका अधिक ध्यान दे। 
        • मुर्गियों को रोगों से दूर रखने के लिए उनके खाने में कीटाणु नाशक द्रव्य व दवाई का पशु  डॉक्टरों की सलाह से इस्तेमाल करे। 
        • चूजो को फार्म में रखने से पहले फार्म की अच्छी तरह से सफाई करे।  कीड़े मकोड़े  हो तो पहले उनक बंदोबस्त करे अच्छी तरह सफाई होने के बाद ही चुसो को फार्म में रखे। 
        • बॉयलर मुर्गिया किसी भी रोग से जल्द प्रभवित हो जाते है इसलिए उन के स्वास्थ  का पूरा ध्यान रखे।  

         यदि आप Poultry Farm का business पूरी मेहनत और लगन से करते है तो आप को इस Business में जरूर Success मिलेगा या आप ने देखा भी होगा काफी लोगो को इस Business  में बहोत पैसा कमाया है।  आप 40 -50 दिनों में profit कमा सकते हो और धीरे धीरे फार्म से Related  बाकी Project भी शुरू कर सकते हो 

        दोस्तों यह पोस्ट
        i wish ये post आप के जरूर काम आएगी ,यदि आप को Poultry Farm से related कोई  और जानकारी चाहिए या आप को यह पोस्ट कैसे लगी ? आप comment कर सकते हो


        13 comments:

        1. 10000 hajar murgiyoka shade dalana hai ....to mujhe detail me jankari do ...plzzz sir

          ReplyDelete
        2. I want to start poultry business....

          ReplyDelete
        3. 6000 मूर्गी के लिए कितने बजट में शूरू कर सकते है

          ReplyDelete

        4. Thank you for sharing such great information. can you help me in finding out more detail on  home loans

          ReplyDelete
        5. i want all info about egg poultry farm
          my contact no 8855885572
          email malikamin.pathan@rediffmail.com

          ReplyDelete
        6. Sir 10000 murgi par kitna kharcha hoga aur kitna munafa

          ReplyDelete
        7. Sir
          Yadi company ke according chuse dalvaye aur becge to profit kya hogi...

          ReplyDelete
        8. Kahan se mile ge chuje my number 8181816598

          ReplyDelete
        9. 60000 thousand Murcia k lia kitnay karcha aayga aur kitnaye jameen

          ReplyDelete
        10. It's really a good blog kindly thank you for sharing this.
          Luxury Farmhouse in Noida

          ReplyDelete

        loading...