व्यक्तित्व विकास के १० टिप्स Personality Development १० tips in Hindi
दोस्तों हमारे रोजाना जीवन में कई नए लोगो से हमारी मुलाकात होती है। या कई नए लोगो से हमे Contact करना पड़ता है जैसे की Offices Bus-stand School etc.. हम पुरे दिन बहोत सारे लोगो से मिलते है, पर उन मे से बहुत कम ही ऐसे होते है। जिनसे मिल कर हम प्रभावित होते है। आज हम कुछ ऐसे Personality Development Tips देखने वाले है जो आप के Life में बहोत काम आएंगे।
Personality Development हमारे Life में बहोत ही जरुरी है। Personality Development ही हमारा परिचय कराती है की ये इंसान कैसा है ? आप ने देखा होगा की कई लोगो को दुनिया में बहोत इज्जत मिलती है। सब लोग उनसे मिलना चाहते है। दोस्ती करना कहते है। हम उनसे मिल कर खुश होते है , उनकी एक Positive छाप पड़ती है। और दूसरी तरफ बहोत सारे लोग ऐसे भी है जिन्हे हम Avoid करते है ,या जिनसे हम दोबारा नहीं मिलना नहीं चाहते। दुनिया में उन्हें इज्जत नहीं मिलती और उनकी एक Negative छाप पड़ती है। ऐसा क्यों होता है ?
दुनिया में जितने भी सफल लोग है उनका एक आकर्षक व्यक्तिमत्व है। They have a pleasant & Magnetic Personality मैंने Research से १० Personality Development की Tips बनाई है। मैं आशा करता हु की ये आपके वक्तित्व विकास में जरूर काम आएंगे। एक pleasant Personality से ही आप जीवन में सफल होते है और अपने लक्ष्य को पाते है।
१ ) अपनी वेशभूषा पर ध्यान दे : - आपकी वेशभूषा आप से कुछ कहती है लकिन यह दूसरों से भी कुछ कहती है। दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा ''की आदमी की बुद्धि देखनी चाहिए कपडे नहीं'', पर ये गलत है।
हम अक्सर आदमी की तरफ देखते है और उससे ''तुम'' या ''ओये'' का व्यवहार करते है , और दूसरी तरफ आदमी को देख के हम ''आप'' या ''सर'' वाला व्यवहार करते है।
हमारा बाहरी आवरन बोलता है , अच्छी वेशभूषा वाले व्यक्ति की सकारात्मक छाप पड़ती है। इससे यह संदेश जाता है - यह एक महत्वपूर्ण व्यक्ति है। बुद्धिमान और आत्मविश्वास से भरा, भरोसेमंद। इस व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए और इसपर भरोसा करना चाहिए।
और गंदे Out of date वेशभूषा वाले व्यक्ति की नकारात्मक छाप पड़ती है। उससे यह संदेश पहुंचता है की यह रह एक असफल अयोग्य महत्वहीन व्यक्ति यह सिर्फ Average आदमी है।
मनोविज्ञान भी यह कहता है की अच्छे कपडे पहननेसे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है। और दोस्तों आप बोलेंगे ही अच्छी वेशभूषा के लिए महगें महगें कपडे , जूते , perfume ,टाइ मैं इन्हे कैसे खरीद सकता हु। मैं आप को बताना चाहुगा की मैंने इन सबकी बात नहीं की बल्कि हमारे पास जो कुछ भी है उसे साफ - सुथरा एक अच्छी तरहा Make over कर के उपयोग करना है।
२ ) हाव - भाव :- (Body language) दोस्तों हाव भाव या Body language हमारी Personality Development में बहोत बड़ा Role अदा करती है। हम में से बहोत से लोग अच्छे वक्ता तो होते है पर उनका प्रभाव नहीं पड़ता तो आइये हम देखते है की एक Proper Body language कैसे होनी चाहिए।
जब भी आप किसी से मिले तो सबसे पहले थोड़ी से Smile दे और हात मिलाये ( Strong hand shake) हात मिलते वक़्त आप के कंधे ना झुके हो और हमारा शरीर सीधा हो पर हम Relax position में हो । बहोत सारे लोग कंधे झुका कर बात करते है इससे हम में Confidence की कमी नजर आती है। Eye Contact बनाए जब भी आप बात करे तो सामने वाले की आखो में देख कर बात करे, इधर उधर न देखे। अगर आप बैठे हो तो भी सीधा बैठे और आप की टाँगे भी सीधी हो।
जब हम किसी से बात कर रहे हो तो चेहर पर Expression दिखाए पर Expression Natural हो इससे बोलने वाले को लगता है की आप उनकी बातो से बोर नहीं हो रहे। और बात करते वक़्त अपने हातो का भी सही Used करे और Thank you & Sorry का Used कीजिऐ।
३) हमेशा नाम या कुछ Personal जानकारी ध्यान में रखे :- किसी भी इंसान के लिए उसका नाम बहोत Important होता है, हम किसी से मिलते वक़्त उसके नाम से पुकारे तो एक अच्छा Impression पड़ता है। अगर कोई हमसे बड़ा है तो हमें Sir, Madam,Uncle,जी Used करना चाहिए। हम सामने वाले को जितनी Respect देंगे वो हमसे प्रभवित होगा और हमें भी Respect देगा और हमारी बाते ध्यान से सुनेगा।
नाम के साथ - साथ अगर हम किसी इंसान का
Birth Date भी याद रखते है तो बहोत अच्छा। हर इंसान का जन्मदिन बहोत Special दिन होता है यदि इस Special दिन को Wish करे तो वो हमें कभी नहीं भूलेगा। और जहां तक हो सके Business, background की भी जानकारी रखे।
४ ) निस्वार्थ भाव और ईमानदारी रखे:- हम देखते है जादातर लोग जब कोई काम होता है तब ही हमसे मिलेंगे,फ़ोन करेंगे , बात करेंगे पर ये सिर्फ स्वार्थ है और स्वार्थ से हम कुछ हासिल कर भी ले पर दोबारा हमरी कोई मदत नहीं करेगा इसलिए निस्वार्थ भाव रखिए।
आज के ज़माने में बहोत काम अच्छे और ईमानदार लोग मिलते है, और सोचिए अगर हम किसी की निस्वार्थ भाव से मदत करते है तो वो भी आप की मदत क्यों नहीं करेगा ??
निस्वार्थ भाव से सेवा करने से हमें भी एक खुशी मिलती है, और Social Life में आप का अच्छा प्रभाव रहता है।
५)कम बोलने की और जादा सुनाने की आदत डालिए:-
देखा जाता है की कई बार हम सामने वाले की बात पूरी किये बिना ही अपनी बात शुरू कर देते है। सामने वाले की बातो को हम समझ भी नहीं पाते और हम ही शुरू हो जाते है। ये एक बहोत ही गलत बात है। अगर हम अच्छे से बात सुनते है तो इसमें हमरा भी कुछ knowledge बढ़ता है। और सामने वाला भी पुरे Interest से अपनी बात पूरी करता है। फिर आप अपनी बात रख सकते है।
हमें एक अच्छा Lister बनिए और Respond और comment देने की भी आदत डालिए। जब कोई हमें अपने बारे मे अच्छी बात बताये तो हमें उसे प्रोत्साहित करना चहिए।
6) बोलने की कला (Art of Speaking) :- Friends, Art of Speaking एक यैसे कला है जिससे हम किसी को भी Hypnotize कर सकते है आप ने देखा होगा की बड़े बड़े Election सिर्फ Art of Speaking के बल पे जीते जाती है। इसलिए हम Art of Speaking में माहिर हो गए तो हम किसे भी Lead कर सकते है।
सबसे पहले तो आवाज में मधुरता हो और आप की आवाज की Tone एक जैसे न हो वो Subject देख कर बदलनी चाहिए। और एकदम धीमी आवाज में भी बात ना करे , हम अक्सर देखते है की लोगो को धीमी आवाज में बात करने की आदत होती है, वो के बोलतें है कुछ समझ नहीं आता, इसलिए एक Normal आवाज में कीजिये। धीमी आवाज में बात करना Low Confidence दर्शाता है।
कभी कभी Jokes या कुछ comedy कीजिए अक्सर हम देखते है जिनका Nature मजाकिया हो वो जादा पसंद किये जाते है। इसलिए Serious ही बाते न करे Fun Create करने कोशिष करे। जब आप हस्ते हो तो एक दम जोर जोर से न हसे एक Natural और Normal हसी अच्छी रहती है।
कभी कभी बाते करते वक़्त हमें खासी या छिक आ जाये तो हम Direct हमारे सामने वाले के मुंह पे छिक देते है। Its very Bad हमें हमेशा रुमाल Used करना चाहिए या छिक ते वक़्त मुंह पे हात रखे।
७ ) आत्मविश्वास Self-confidence:- हम किसी से भी बात करते वक़्त सोचते है की इतने सारे लोग हम कैसे बात करे हमारे मुंह से कुछ गलत निकल गया तो या हम पर कोई हसे या मजाक उड़ाए तो etc... पर ऐसा ना करे।
हमें जो भी बात करनी हो पुरे आत्मविश्वास से ही करे। और ऐसा कुछ न करे जिससे लगे ही आप में Confidence की कमी है। जैसे से कई लोग dippers को कर हातो को बांध कर बैठ जाते है और पैरो को बेवजह हिलाते है।
और कही भी बात करते वक़्त पुरे Confidence में बात करे।
८ )आशावादी :- एक सफल व्यक्ति आशावादी होता है ,चाहे कुछ भी क्यू न हो जाये वो कभी हार नहीं मनाता और दूसरे लोगो को भी Motivate करते रहता है। अगर हमे से कोई मिलने आए और हम हमारा ही रोना शुरू कर दे, तो कोई भी आप के पास जादा देर तक टिक नहीं पाएगा। सब लोग बोलेंगे या वो तो बस हमेश रोता ही रहता और हमें भी पकाता। क्या आप एसा व्यक्तित्व चाहेंगे ? हमें सदा आशावादी रहना चाहिए और दूसरे लोगो को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
9) ध्यान (Meditation) : - ''Healthy mind create a Healthy Thought''
Meditation से हर प्रकार Tension से हमें मुक्ति मिलती है। शारीर में एक नई ऊर्जा का एहसास होता है। और हमरा मस्तिक शरीर एक शांति का अनुभव करता है। इसलिए हर रोज Exercise, योग, और Meditation के लिए वक़्त जरूर निकाले।
हमारी विवेकबुद्धि और एकाग्रता और आप खुद ही अनुभव करेंगे की आप बहोत Fresh महसूस कर रहे हो। जब हम खुद से ही से ही खुश होगे तो हम दूसरों को भी खुशी देते है।
१०) आप जो भी बात करे उसका पूरा Knowledge रखे :- कई बार हम देखते है की किसी बारे में हमे कुछ भी knowledge न हो या थोड़ा सा भी हो तो हम बहोत बढा चढ़ा के बताते है या कुछ गलत बता देते है । एसा न करे, हमे जो पता हो वही जानकारी Share करे किसी को गलत राय या गलत रास्ता न बताये।
दोस्तों हमारे रोजाना जीवन में कई नए लोगो से हमारी मुलाकात होती है। या कई नए लोगो से हमे Contact करना पड़ता है जैसे की Offices Bus-stand School etc.. हम पुरे दिन बहोत सारे लोगो से मिलते है, पर उन मे से बहुत कम ही ऐसे होते है। जिनसे मिल कर हम प्रभावित होते है। आज हम कुछ ऐसे Personality Development Tips देखने वाले है जो आप के Life में बहोत काम आएंगे।
Personality Development हमारे Life में बहोत ही जरुरी है। Personality Development ही हमारा परिचय कराती है की ये इंसान कैसा है ? आप ने देखा होगा की कई लोगो को दुनिया में बहोत इज्जत मिलती है। सब लोग उनसे मिलना चाहते है। दोस्ती करना कहते है। हम उनसे मिल कर खुश होते है , उनकी एक Positive छाप पड़ती है। और दूसरी तरफ बहोत सारे लोग ऐसे भी है जिन्हे हम Avoid करते है ,या जिनसे हम दोबारा नहीं मिलना नहीं चाहते। दुनिया में उन्हें इज्जत नहीं मिलती और उनकी एक Negative छाप पड़ती है। ऐसा क्यों होता है ?
दुनिया में जितने भी सफल लोग है उनका एक आकर्षक व्यक्तिमत्व है। They have a pleasant & Magnetic Personality मैंने Research से १० Personality Development की Tips बनाई है। मैं आशा करता हु की ये आपके वक्तित्व विकास में जरूर काम आएंगे। एक pleasant Personality से ही आप जीवन में सफल होते है और अपने लक्ष्य को पाते है।
१ ) अपनी वेशभूषा पर ध्यान दे : - आपकी वेशभूषा आप से कुछ कहती है लकिन यह दूसरों से भी कुछ कहती है। दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा ''की आदमी की बुद्धि देखनी चाहिए कपडे नहीं'', पर ये गलत है।
हम अक्सर आदमी की तरफ देखते है और उससे ''तुम'' या ''ओये'' का व्यवहार करते है , और दूसरी तरफ आदमी को देख के हम ''आप'' या ''सर'' वाला व्यवहार करते है।
हमारा बाहरी आवरन बोलता है , अच्छी वेशभूषा वाले व्यक्ति की सकारात्मक छाप पड़ती है। इससे यह संदेश जाता है - यह एक महत्वपूर्ण व्यक्ति है। बुद्धिमान और आत्मविश्वास से भरा, भरोसेमंद। इस व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए और इसपर भरोसा करना चाहिए।
और गंदे Out of date वेशभूषा वाले व्यक्ति की नकारात्मक छाप पड़ती है। उससे यह संदेश पहुंचता है की यह रह एक असफल अयोग्य महत्वहीन व्यक्ति यह सिर्फ Average आदमी है।
मनोविज्ञान भी यह कहता है की अच्छे कपडे पहननेसे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है। और दोस्तों आप बोलेंगे ही अच्छी वेशभूषा के लिए महगें महगें कपडे , जूते , perfume ,टाइ मैं इन्हे कैसे खरीद सकता हु। मैं आप को बताना चाहुगा की मैंने इन सबकी बात नहीं की बल्कि हमारे पास जो कुछ भी है उसे साफ - सुथरा एक अच्छी तरहा Make over कर के उपयोग करना है।
२ ) हाव - भाव :- (Body language) दोस्तों हाव भाव या Body language हमारी Personality Development में बहोत बड़ा Role अदा करती है। हम में से बहोत से लोग अच्छे वक्ता तो होते है पर उनका प्रभाव नहीं पड़ता तो आइये हम देखते है की एक Proper Body language कैसे होनी चाहिए।
जब भी आप किसी से मिले तो सबसे पहले थोड़ी से Smile दे और हात मिलाये ( Strong hand shake) हात मिलते वक़्त आप के कंधे ना झुके हो और हमारा शरीर सीधा हो पर हम Relax position में हो । बहोत सारे लोग कंधे झुका कर बात करते है इससे हम में Confidence की कमी नजर आती है। Eye Contact बनाए जब भी आप बात करे तो सामने वाले की आखो में देख कर बात करे, इधर उधर न देखे। अगर आप बैठे हो तो भी सीधा बैठे और आप की टाँगे भी सीधी हो।
जब हम किसी से बात कर रहे हो तो चेहर पर Expression दिखाए पर Expression Natural हो इससे बोलने वाले को लगता है की आप उनकी बातो से बोर नहीं हो रहे। और बात करते वक़्त अपने हातो का भी सही Used करे और Thank you & Sorry का Used कीजिऐ।
३) हमेशा नाम या कुछ Personal जानकारी ध्यान में रखे :- किसी भी इंसान के लिए उसका नाम बहोत Important होता है, हम किसी से मिलते वक़्त उसके नाम से पुकारे तो एक अच्छा Impression पड़ता है। अगर कोई हमसे बड़ा है तो हमें Sir, Madam,Uncle,जी Used करना चाहिए। हम सामने वाले को जितनी Respect देंगे वो हमसे प्रभवित होगा और हमें भी Respect देगा और हमारी बाते ध्यान से सुनेगा।
नाम के साथ - साथ अगर हम किसी इंसान का
Birth Date भी याद रखते है तो बहोत अच्छा। हर इंसान का जन्मदिन बहोत Special दिन होता है यदि इस Special दिन को Wish करे तो वो हमें कभी नहीं भूलेगा। और जहां तक हो सके Business, background की भी जानकारी रखे।
४ ) निस्वार्थ भाव और ईमानदारी रखे:- हम देखते है जादातर लोग जब कोई काम होता है तब ही हमसे मिलेंगे,फ़ोन करेंगे , बात करेंगे पर ये सिर्फ स्वार्थ है और स्वार्थ से हम कुछ हासिल कर भी ले पर दोबारा हमरी कोई मदत नहीं करेगा इसलिए निस्वार्थ भाव रखिए।
आज के ज़माने में बहोत काम अच्छे और ईमानदार लोग मिलते है, और सोचिए अगर हम किसी की निस्वार्थ भाव से मदत करते है तो वो भी आप की मदत क्यों नहीं करेगा ??
निस्वार्थ भाव से सेवा करने से हमें भी एक खुशी मिलती है, और Social Life में आप का अच्छा प्रभाव रहता है।
५)कम बोलने की और जादा सुनाने की आदत डालिए:-
देखा जाता है की कई बार हम सामने वाले की बात पूरी किये बिना ही अपनी बात शुरू कर देते है। सामने वाले की बातो को हम समझ भी नहीं पाते और हम ही शुरू हो जाते है। ये एक बहोत ही गलत बात है। अगर हम अच्छे से बात सुनते है तो इसमें हमरा भी कुछ knowledge बढ़ता है। और सामने वाला भी पुरे Interest से अपनी बात पूरी करता है। फिर आप अपनी बात रख सकते है।
हमें एक अच्छा Lister बनिए और Respond और comment देने की भी आदत डालिए। जब कोई हमें अपने बारे मे अच्छी बात बताये तो हमें उसे प्रोत्साहित करना चहिए।
6) बोलने की कला (Art of Speaking) :- Friends, Art of Speaking एक यैसे कला है जिससे हम किसी को भी Hypnotize कर सकते है आप ने देखा होगा की बड़े बड़े Election सिर्फ Art of Speaking के बल पे जीते जाती है। इसलिए हम Art of Speaking में माहिर हो गए तो हम किसे भी Lead कर सकते है।
सबसे पहले तो आवाज में मधुरता हो और आप की आवाज की Tone एक जैसे न हो वो Subject देख कर बदलनी चाहिए। और एकदम धीमी आवाज में भी बात ना करे , हम अक्सर देखते है की लोगो को धीमी आवाज में बात करने की आदत होती है, वो के बोलतें है कुछ समझ नहीं आता, इसलिए एक Normal आवाज में कीजिये। धीमी आवाज में बात करना Low Confidence दर्शाता है।
कभी कभी Jokes या कुछ comedy कीजिए अक्सर हम देखते है जिनका Nature मजाकिया हो वो जादा पसंद किये जाते है। इसलिए Serious ही बाते न करे Fun Create करने कोशिष करे। जब आप हस्ते हो तो एक दम जोर जोर से न हसे एक Natural और Normal हसी अच्छी रहती है।
कभी कभी बाते करते वक़्त हमें खासी या छिक आ जाये तो हम Direct हमारे सामने वाले के मुंह पे छिक देते है। Its very Bad हमें हमेशा रुमाल Used करना चाहिए या छिक ते वक़्त मुंह पे हात रखे।
७ ) आत्मविश्वास Self-confidence:- हम किसी से भी बात करते वक़्त सोचते है की इतने सारे लोग हम कैसे बात करे हमारे मुंह से कुछ गलत निकल गया तो या हम पर कोई हसे या मजाक उड़ाए तो etc... पर ऐसा ना करे।
हमें जो भी बात करनी हो पुरे आत्मविश्वास से ही करे। और ऐसा कुछ न करे जिससे लगे ही आप में Confidence की कमी है। जैसे से कई लोग dippers को कर हातो को बांध कर बैठ जाते है और पैरो को बेवजह हिलाते है।
और कही भी बात करते वक़्त पुरे Confidence में बात करे।
८ )आशावादी :- एक सफल व्यक्ति आशावादी होता है ,चाहे कुछ भी क्यू न हो जाये वो कभी हार नहीं मनाता और दूसरे लोगो को भी Motivate करते रहता है। अगर हमे से कोई मिलने आए और हम हमारा ही रोना शुरू कर दे, तो कोई भी आप के पास जादा देर तक टिक नहीं पाएगा। सब लोग बोलेंगे या वो तो बस हमेश रोता ही रहता और हमें भी पकाता। क्या आप एसा व्यक्तित्व चाहेंगे ? हमें सदा आशावादी रहना चाहिए और दूसरे लोगो को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।
9) ध्यान (Meditation) : - ''Healthy mind create a Healthy Thought''
Meditation से हर प्रकार Tension से हमें मुक्ति मिलती है। शारीर में एक नई ऊर्जा का एहसास होता है। और हमरा मस्तिक शरीर एक शांति का अनुभव करता है। इसलिए हर रोज Exercise, योग, और Meditation के लिए वक़्त जरूर निकाले।
हमारी विवेकबुद्धि और एकाग्रता और आप खुद ही अनुभव करेंगे की आप बहोत Fresh महसूस कर रहे हो। जब हम खुद से ही से ही खुश होगे तो हम दूसरों को भी खुशी देते है।
१०) आप जो भी बात करे उसका पूरा Knowledge रखे :- कई बार हम देखते है की किसी बारे में हमे कुछ भी knowledge न हो या थोड़ा सा भी हो तो हम बहोत बढा चढ़ा के बताते है या कुछ गलत बता देते है । एसा न करे, हमे जो पता हो वही जानकारी Share करे किसी को गलत राय या गलत रास्ता न बताये।
No comments:
Post a Comment