सफलता क्या है? और कैसे पाए ? How get success in Hindi?
दोस्तों सफलता क्या है ? I think सफलता is a Magic जो आप के जीवन को पूरी तरह बदल देती है,पर सफलता का अर्थ क्या उसका Meaning क्या है?
सफलता का मतलब अमीरी, शानदार घर, मजेदार यात्रा, छुट्टिया,पैसा ,गाड़ी, नौकरी, ख़ुशी, अपने Business को आगे बढ़ाना, चिंताओं से मुक्ति सफलता का मतलब आत्म सम्मान 1st Number से पास होना या अपने लक्ष को हासिल करना। हर एक के लिए सफलता का मतलब अलग- अलग है पर उसका सीधा एक ही Meaning है। जितना victory
हर इंसान सफलता चाहता है हर कोई आगे बढ़ना चाहता है हर कोई अपने Life को Best बनाना चाहता है हर कोई एक सुखी जीवन जिना चाहते है , पर उसके लिए जो मेहनत जो लगन जो कठोर परिश्रम लगती है उसे कोई नहीं करना चाहता है किसी ने सही कहा
Believe me आप पहाड़ हिल सकते है सच में आप विश्वास करिये तो वाकई आप सचमुच पहाड़ हिला सकते है और ऐसा हुआ भी है, आप सभी ने दशरत मांझी Dashrat Manjhi के बारे में जरूर सुना होगा '' एक अकेला आदमी जिसने खुद के दम पर पहाड़ को चीर के रास्ता बनाया ''। आप को दशरत मांझी के Real Story पता ना हो तो जरूर Next Post मैं Share करुगा।
यह सच है की सिर्फ इच्छा करने से आप कुछ हासिल नहीं कर सकते, सिर्फ इच्छा से दशरत मांझी ने पहाड़ नहीं हिलाया, सिर्फ इच्छा से आप अमीर नहीं बन सकते, सिर्फ इच्छा से आप अपने लक्ष को नहीं पा सकते, अगर आप में विश्वास है तो आप पहाड़ हिला सकते हो , आप अमीर बन सकते हो और अपने लक्ष्य को पा सकते हो विश्वास ही एक एसी शक्ति है जिसके सहारे हम अपने लक्ष को पा सकते है।
अब एक किस्सा सुनिए जब मैं School में था तब हमारे Teacher ने एक प्रतियोगिता के लिए २ Student को Select किया उसमे से एक लड़का बहोत होशियार और हमेशा 1St Number में आने वाला और दूसरा बस ठीक -ठाक था, कोई भी जानता था की प्रतियोगिता में होशियार लड़के की ही जीत होंगी , पर Teacher ने पूरी Class के सामने दूसरे लड़के की तरफ देखते हुए कहा, मुझे विश्वास है की तुम ही इस प्रतियोगिता में जीतोगे,
मैं इस काम को कर सकता हु ये Attitude हम एक ऊर्जा एक उत्साह भर देता है और यकीन मानिऐ उस दूसरे लड़के की विजय हो गई। दोस्तों दॄढ़ विश्वास संकल्प हमारे दिमाख को प्रेरीत करती है, हमारे अवचेतन मन (Sub-Consious Mind)
को बढ़ता है। (Conscious Mind & Subconscious Mind) ये विषय Psychlogy से Related है पर intresting है, और सफलता पाने के लिए हमें इनके बारे में जानना बहोत जरुरी है , मैं इस के बारे में जानकारी जरूर Share करुंगा।
ठीक है मैं कोशिश करुगा, पर मुझे नहीं लगता की मुझसे ये होगा। क्या ये सोच हमें सफलता देगी ?? क्या इस इरादे के सहारे आपके सपने,लक्ष, इच्छाए पुरी होगी ?? बिल्कुल नहीं। अविश्वास Negative है, जब हम किसी बात पर अविश्वास करते है तब मस्तीश्क यैसे कारणों को खोज लेता है, जिससे अविश्वास को बल मिले यही जादातर असफलता के लिए जिम्मेदार होता हैं।
इसलिए दोस्तों खुद पर विश्वास रखो और आगे बढ़ते रहो, यदि हमें असफलता हात लगी तो हमें हार नहीं माननी चाहिए। इतिहास गवा है यैसे Successful लोगो से जिन्होंने असफलता के बावजूद हर नहीं मानी और जीत के शिखर पर पहोच कर ही दिखाया जैसे KFC के Founder Col. Harland Sanders. और Henry ford
No comments:
Post a Comment